दून अस्पताल से लेकर गोविंदगढ के हालात बिगडे क्यों

ख़बर शेयर करें

वरिष्ठ भाजपा विधायक हरबंश कपूर फिर घिरे

कैंट विधानसभा सीट से भाजपा विधायक हरबंश कपूर का घेराव कर खरीखोटी सुनाती जनता

देहरादून राजधानी में कहने को तो स्मार्ट सिटी योजना के तहत निर्माण चल रहे है जिसके तहत राजधानी अब स्मार्ट होगी। लेकिन ऐसे स्थानों पर भीषण जलभराव हो रहा है जहाँ इसके पहले जलभराव नही होता था। इसकी वजह लापरवाही के साथ साथ सरकारी विभागों की उदासीनता भी कम जिम्मेदार नही है। गोविंदगढ टीचर्स कॉलोनी के एक क्षेत्र के पानी को लेकर चलने वाले नाले पर तीन तीन इलाकों के पानी का बोझ डालना मुसीबत बना। लिहाजा आज विधायक हरबंश कपूर जनता के सामने घिरे दिख रहे है।

कब बनेगा ब्रिज छह माह बीते

राजधानी के दून कोविड अस्पताल में पहली बार हुए भीषण जलभराव के लिये यदि लोकनिर्माण विभाग को जिम्मेदार ठहराया जाए तो गलत नही होगा। दून अस्पताल से अलग नई ओपीडी जैसेतैसे बनकर तैयार तो गई है। लेकिन दोनो को जोडने के लिये पुल आज तक नही बन सका है। तमाम डिजाईन और हवाई ख्वाब दिखाए गये। लेकिन दून अस्पताल के गेट पर बना गढढा नही भरा गया लिहाजा गढढे में देर रात पहले पानी भरा और वो वापस अस्पताल की ओर लौटा और जमकर उत्पात मचाया।