राजधानी के हर इलाके का हाल देखिये,विधायक के खिलाफ भी जुटे लोग
राजधानी दून में देर रात रूककर हुई तेज बारिश ने जमकर कहर बरपाया है। 10 दिनो मे दूसरी बार गोविंदगढ टीचर्स कॉलोनी व आसपास के इलाको में बारिश का कहर बरपा है। नाराज लोगो ने सुबह एकत्रित होकर विधायक व सरकार के खिलाफ आवाज भी बुलंद की है। लगातार 10 दिनो में दूसरी बार मची तबाही से लोग नाराज है तो सरकारी मशीनरी की कार्यप्रणाली भी सवालो मे है। वहीं कारगी इलाके में मलबे से चार पशुओं की भी मौत हो गई है।
कहाँ कहाँ हुआ है नुकसान,जलभराव
राजधानी में सबसे घनी बसावट गोविंगढ,टीचर्स कॉलोनी व आसपास के घरो में देर रात से ही भारी बारिश के चलते जलभराव होने लगा था जो कि सुबह होते होते और विकराल रूप ले चुका था। लिहाजा लोगो में विधायक व सरकारी सिस्टम के प्रति नाराजगी दिखी व जमकर लोगो ने विरोध दर्ज कराया। मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सूर्यकांत धस्माना भी पंहुचे और लोगों को हर संभव मदद का भरोसा दिया।प्रेमनगर के स्मिथनगर राधव बिहार में जलभराव के कारण लोगों को परेशानानियों का सामना करना पडा है। प्रेमनगर के ही मिठठी बेरी व पटेलनगर के देहराखास इलाके में भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।