क़ानून व्यवस्था पर सीएम तीरथ ने दी नसीहत,कुम्भ में व्यवस्था बेहतर करने के भी निर्देश।

ख़बर शेयर करें
कानून व्यवस्था पर निर्देश देते हुए सीएम तीरथ सिंह रावत

देहरादून प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था को लेकर सरकार कोई कोर कसर नहीं चाहती है।इसी क्रम में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बैठक करते हुए दिशा निर्देश पुलिस अफसरों को दिए है। जबकि प्रदेश के एक बड़े जिले में तैनात एक कप्तान साहब का फोन नही रिसिव होता है।उनका ये तरीका अब सचिवालय में भी सुर्खियों में है।अफसर ये भी कहते है कि शायद अब कप्तान साहब फोन उठाने लगें।

मुख्यमंत्री  तीरथ सिंह रावत ने मंगलवार को सचिवालय में पुलिस विभाग के समस्त उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर प्रदेश के अपराध एवं कानून व्यवस्था की स्थिति की जानकारी ली।
मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि बेहतर कानून व्यवस्था राज्य सरकार की प्राथमिकता है। पुलिस विभाग के लिए आने वाले समय में कुम्भ, चारधाम यात्रा एवं कोविड के दृष्टिगत चुनौतिपूर्ण है। उन्होंने कहा कि कुम्भ और चारधाम यात्रा की सफलता के लिए सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि कुम्भ का पहला स्नान बहुत ही सफल रहा है। आगे के महत्वपूर्ण स्नानों में श्रद्धालुओं की संख्या और अधिक बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए समय से व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जाएं। कुम्भ मे क्राउड मैनेजमेंट की पूरी तैयारी सुनिश्चित कर ली जाए। यदि और अधिक फोर्स की आवश्यकता हो तो इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी ने भी कुम्भ हेतु और फोर्स उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। 
मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि कुम्भ, चारधाम यात्रा एवं कोविड के दृष्टिगत विभाग में वाहनों की संख्या बढ़ाए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने छोटे पर्वतीय शहरों में भी सीसीटीवी सुविधाओं के विकास पर जोर देते हुए कहा कि विभाग को समय के आवश्यकताओं के देखते हुए लगातार विभाग के आधुनिकीकरण पर ध्यान देने की आवश्यकता है।