पुलिस वेलफेयर की दिशा में कदम,कैम्प का आयोजन।

ख़बर शेयर करें

देहरादून  उत्तराखंड पुलिस वाइफ़स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा जनपद देहरादून पुलिस की सभी महिला पुलिस कर्मियों व पुलिस कर्मियों के परिवार की महिला सदस्यों के अच्छे स्वास्थ्य को बनाये रखने को दून अस्पताल, कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन व शी विंग्स संस्था के साथ पुलिस लाइन देहरादून में एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है।    राज्य के सभी जनपदों में आयोजित किये जा रहे उक्त स्वास्थ शिविरों को एक अच्छी पहल बताया गया तथा अधिक से अधिक महिलाओं को उक्त स्वास्थ शिविर में प्रतिभाग कर लाभान्वित होने हेतु प्रेरित किया। इसके अतिरिक्त महोदय द्वारा बताया गया कि पुलिसकर्मियों के कल्याण के लिए भविष्य में इस तरह के और भी प्रयास किये जाएंगे, जिससे ना केवल ड्यूटी पर नियुक्त पुलिसकर्मी व उनके परिवार अपितु सेवानिवृत पुलिसकर्मी व उनके परिवार भी लाभान्वित हो सके। महिला पुलिस कर्मियों तथा पुलिस कर्मियों के महिला परिजनों के लिए उक्त स्वास्थ्य शिविर के आयोजन हेतु सराहनीय एवं विशेष प्रयास करने पर महोदय द्वारा श्रीमती लता रावत,  (सचिव,  उत्तराखंड पुलिस वाइफ़स वेलफेयर एसोसिएशन) पत्नी डॉ0 योगेंद्र सिंह रावत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून कि प्रशंसा की।