व्यापारियों की मांग निरस्त हो रविवार बन्दी का फैसला।

ख़बर शेयर करें

.देहरादून  दून वैली महानगर उधोग व्यापार मंडल ( रजि . ) देहरादून के अध्यक्ष पंकज मैसोन के नेत्रत्व मे सभी बाजारों के प्रतिनिधियो के साथ माननीय मेयर श्री सुनील उनियाल गामा जी से नगर निगम स्थित उनके कार्यलाय मे व्यापारियों की भिन्न – भिन्न समस्याओ हेतु भेट की एवं ज्ञापन सौंपे ।


  व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज मैसोन ने माननीय मेयर सुनील उनियाल गामा जी से व्यापारी हितो के लिए मांग रखी जिनमे प्रमुख साप्ताहिक बंदी रविवार के दिन बाजारों को खोलने को लेकर सरकार द्वारा आदेश करवाना जिससे आर्थिक भार को झेल रहे छोटे दुकानदार भाइयो को राहत मिल सके ।
सरकार द्वारा कक्षा 6 से 12 वी तक के स्कूलों को खोलने की अनुमति के संदर्भ में बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए जब तक कोरोना महामारी का समय चल रहा हैं तब तक स्कूल खोलने की अनुमति प्रदान न की जाए जिससे बच्चो के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ न हो । 
       दून वैली महानगर उधोग व्यापार मंडल द्वारा जो व्यापारी सहायता प्रकोष्ठ आयोग के गठन की मांग की जा रही हैं उस मांग को व्यापारिक हितो को देखते हुए इसका गठन करने की कृपया करे इसके सन्दर्भ मे माननीय मुख्मंत्री जी के कार्यलाय से भी एक पत्र व्यापार मंडल को प्राप्त हुआ हैं हम पुनः मांग करते हैं की व्यापारी वर्ग की इस मांग को उचित मानते हुए शीघ्र अति शीघ्र गठन कराने के आदेश देकर व्यापारी वर्ग को क्रतार्थ करे इस आयोग के गठन के पश्चात व्यापारी वर्ग को अपनी समस्याओ के निदान करने के लिए यह आयोग सहायक सिद्ध होगा जिससे व्यापारी वर्ग आपका बहुत आभारी रहेगा ।             यह ज्ञापन माननीय मेयर श्री सुनील उनियाल गामा जी को दिया एवं उनके द्वारा माननीय मुख्यमंत्री श्री त्रिवेद्र सिंह रावत जी को उनकी संसुति कर व्यापारिक हितो का ध्यान रखते हुए भेजने का आश्वासन दिया एवं इन सभी मांगो पर पूर्ण आशवासन दिया व्यापारिक हितो को देखते एवं बच्चो के स्वास्थ्य को देखते हुए उचित से उचित कदम सरकार द्वारा लिया जाएगा ।


        दून वैली महानगर उधोग व्यापार मंडल के संरक्षक श्री सुशील अग्रवाल जी ने माननीय मुख्यमंत्री जी का भी आभार प्रकट किया जिसमे एक पत्र हरिद्वार स्थित ब्रहम कुंड मंदिर के जीर्णोधार कुम्भ से पूर्व कराने हेतु एक पत्र प्रेषित किया था उसके लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री त्रिवेद्र सिंह रावत जी विशेष रूप से धन्यवाद के पात्र हैं जिनके द्वारा मंदिर का कार्य कुम्भ से पूर्व होने पर कुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं को जो खुशी प्राप्त होगी वह बहुत ही सराहनीय कार्य हैं ।        इस अवसर पर ज्ञापन प्रेषित करने वालो मे श्री शेखर फुलारा , हरीश विरमानी , अनिल आनंद , राकेश किशोर गुप्ता , युवा इकाई से अध्यक्ष मनन आनंद , रमनप्रीत सिंह मोदी , सनी कुमार , दिव्य सेठी , विनीत मिश्रा , रोहित बहल , सुरेश गुप्ता , मो . दानिश , हरप्रीत सिंह , नितीश मल्होत्रा , मनीष , हरमीत कुकरेजा , दीपक मितल एवं अन्य व्यापारीगण तथा सभी बाजारों के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे ।