‘
देहरादून नशे के खिलाफ डीजीपी अशोक कुमार की मुहिम असर दिखाने लगी है। पहाड़ो में भी अब नशे के सौदागर जेल जाने लगे है।नए एसएसपी अल्मोड़ा पंकज भट्ट की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।
पंकज भट्ट, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद में आगमन के उपरान्त जनपद के युवाओं एवं स्कूली छात्र-छात्राओं को नशे की चपेट में आने से बचाने हेतु जनपद में मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों के विरूद्व सख्त कदम उठाते हुए नशे के सौदागरों पर सर्तक दृष्टि रखते हुए *कड़ी कार्यवाही* किये जाने हेतु जनपद के सभी थाना प्रभारियों एवं एसओजी टीम को सख्त निर्देश दिये गये है, जिसके अनुपाल में एसओजी अल्मोड़ा की टीम ने दो नशे के सौदागरों को स्मैक के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
दिनाॅक- 27.01.2021 को एसओजी अल्मोड़ा एवं कोतवाली की संयुक्त टीम* द्वारा *ग्राम चौसली के पास डोबा तिराहे* के पास *वाहन मो0सा0 यूके-04एसी-2938* को चैक किये जाने पर *1- सचिन गुप्ता उम्र- 28* वर्ष पुत्र ईश्वर चन्द्र गुप्ता निवासी- नई आबादी, जीतपुर नेगी, हल्द्वानी नैनीताल, *2- विक्की आर्या उम्र- 24 वर्ष* पुत्र संजय आर्या निवासी- मोहल्ला नई बस्ती राजपुरा, हल्द्वानी नैनीताल के कब्जे से *32.15 ग्राम स्मैक (कीमत- 3,20,00 रूपये)* बरामद कर *दोनों को गिरफ्तार* किया गया है। *लिप्त वाहन को सीज* किया गया है।