मसूरी मार्ग कल सुबह तक के लिये बंद

ख़बर शेयर करें

सिर्फ आपातकालीन वाहनों को ही मिलेगी इंट्री

देहरादून कल दून मसूरी मार्ग पर आये मलबे के कारण क्षतिग्रस्त हुई सडक को लोक निर्माण विभाग तत्परता के साथ दुरस्त करने में जुट गया है। पहाडों की रानी मसूरी पर्यटकों की पहली पसंद है। लिहाजा पानी वाली बैंड के पास लगातार भूस्खलन होने के बाद लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क किनारे पहाड़ को करीब 3 मीटर  काटा जा रहा है जिसको लेकर मसूरी देहरादून मार्ग शाम 6:00 बजे से इमरजेंसी वाहनों को छोड़कर  सभी वाहनों के लिए  सुबह 7:00 बजे तक बंद कर दिया गया है। मसूरी से देहरादून जाने वाले लोगों को मसूरी के कोलूखेत से ही वापस किया जा रहा है वही देहरादून से मसूरी आने वालों को मसूरी कोठाल गेट से लौटाया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग तेजी के साथ मार्ग निर्माण का काम पूरा करना चाहता है। साथ ही सुरक्षित व सभी मानकों का पालन हो इसका भी ध्यान दिया जा रहा है। एक अनुमान के मुताबिक काम पूरा होने मे 15 दिन का समय लग सकता है।