देहरादून पार्टी विद डिफरेंस व चाल चरित्र व चेहरे की राजनीति का दावा करने वाली भारतीय जनता पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का विवादों से पीछा नही छूट रहा है। नेता प्रतिपक्ष को लेकर दिये बयान पर हो रही किरकिरी में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बड़प्पन दिखाते हुये माफी मांगकर घटनाक्रम के पटाक्षेप करने का प्रयास किया। हलांकि अक्सर अपने बयानों के लिये सुर्खियो में आने वाले बंशीधर भगत के लॉकडाउन काल में भी कई ऐसे प्रकरण रहे जिनसे कहीं न कहीं पार्टी नेता पदाधिकारी चिंतित दिखे। हरिदार में पूजा पाठ से लेकर दून में शूटिंग में मॉडल्स के साथ फोटो फिर घर के गृह प्रवेश के मामलो ने ये भी बता दिया कि सत्ता के लिये नियमों के क्या मायने है। यहाँ ये जिक्र इसलिये जरूरी है क्योंकि सत्तारूढ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बडा जिम्मेदार पद है इससे समाज में एक संदेश भी जाता है।
राज्य में कोविड महामारी संक्रमण काल में भी पार्टी अध्यक्ष बंशीधर भगत व कैबिनैेट मंत्री मदन कौशिक पार्टी प्रभारी प्रभारी श्याम जाजू ने हरिदार के मंदिर में जाकर पूजा पाठ करते हुये नियमों की धज्जियाँ उडा दी थी। 20 जुलाई को जब आम जनमानस के हरिदार जाने पर रोक थी मंदिर शिवालय बंद थे लेकिन माननीयों के लिये सारे नियम छोटे पड गये और शिवालयो में शिवरात्रि की पूजा पाठ की गई थी। खबर सामने आने के बाद तत्तकालीन आईजी गढवाल अभिनव कुमार ने एसएसपी हरिदार से रिपोर्ट भी तलब की थी। ज्बकि अन्य संगठनों व लोगों के विरूद्ध तत्काल मुकदमे दर्ज हुये थे। आपको बताते चलें कि उस समय राज्य में दिल्ली से आने वालों के लिये होम कोरनटिन का नियम लागू था लेकिन जाजू सीधा हरिदार पंहुच गये थे। इसके अलावा राजधानी में हो रही एक शूटिंग में बतौर अतिथि बुलाये गये प्रदेश अध्यक्ष भाजपा बंशीधर भगत ने बिना मास्क व सोशळ डिस्टेसिंग का पालन किये हुये फोटो खिंचवाये जिस पर कांग्रेस ने ज्ञापन देते हुये कार्रवाई की मांग की जो कि मांग ही रह गई। इसके अलावा भगत के गृह प्रवेश में तय संख्या से अधिक लोग पंहुचे फोटेसेशन में मास्क भी कई चेहरों से गायब दिखा। इसके कुछ दिनों बाद भगत कोविड संक्रमित हुये और अस्पताल में भी भर्ती होना पडा था। पार्टी प्रवक्ता विनय गोयल कहते है कि अध्यक्ष जी व इंदिरा जी स्थानीय लोग है इनके बीच कभी मजाक या वाद विवाद हो जाता है। जानबूझकर या किसी को अपमानित करने के लिहाज से कुछ नही कहा गया है।भारतीय जनता पार्टी सभी नियमों का पालन व महिलाओं का सदैव सम्मान करने वाली पार्टी है।