कुमाऊँ में खुला साइबर थाना।

ख़बर शेयर करें

वर्तमान परिवेश में बढ़ते साईबर अपराधों के रोकथाम एवं अनावरण के दृष्टिगत साईबर. अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु उत्तराखण्ड राज्य में देहरादून में साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन स्थापित है। देश भर में आये दिन बढते साईबर अपराधों के दृष्टिगत राज्य के कुमाऊँ परिक्षेत्र में भी एक साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन के खोले जाने की भी काफी समय पहले से ही आवश्यकता महसूस की जा रही थी। श्रीमान् पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड, श्री अशोक कुमार (IPS) द्वारा अपने अथक प्रयासों से उत्तराखण्ड शासन से कुमाऊ परिक्षेत्र में भी साईनर थाना खोले जाने की अनुमति प्राप्त की गयी। इसी क्रम में आज दिनांक 01-01-2021 को पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड श्री अशोक कुमार IPS के आम जनता की समस्याओं के निराकरण तथा जनता के मध्ये पुलिस की पहुँच को नजदीक बनाने के विजन की ओर एक और सफल प्रयास करते हुये सिड़कुल चौक रूद्रपुर में कुमाऊँ परिक्षेत्र के अस्थाई साईबर पुलिस थाने का शुभारम्भ श्री दलीप सिंह कुँवर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर द्वारा किया गया । इस नवसर्जित अस्थाई पुलिस थाने में शासन द्वारा एक साईबर विशेषज्ञ सहित कुल 12 पद स्वीकृत किये गये है। इस मौके पर श्री दलीप सिंह कुंवर, बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर द्वारा कुमाँऊ परिक्षेत्र में अस्थाई साईबर क्राईम पुलिस थाना खोले जाने के श्री अशोक कुमार IPS) पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड के प्रयासों की सराहना की तथा बताया कि इस नये साईबर थाने के खुलने से कुमाँऊ क्षेत्र की आम जनता को अपनी शिकायत दर्ज कराने में काफी सहायता होगी तथा साईबर अपराधों के अनावरण में काफी मदद प्राप्त होगी। श्री स्वतंत्र कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड द्वारा इस अवसर पर बताया कि राज्य में पूर्व में ही देहरादून में साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन स्थापित है जहाँ पर साईबर अपराधों के विभिन्न क्षेत्र में विशेषज्ञ पुलिस कर्मियों की टीम नियुक्त है, तथा नवसृजित अस्थाई साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन में विशेषज्ञ पुलिस कर्मियों की नियुक्ति की जा रही है इस अवसर पर श्री नरेश दुर्गापाल. डिप्टी कलेक्टर रुद्रपुर, श्री देवेन्द्र सिंह पींचा, अपर पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर, श्री स्वतंत्र कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड, श्री अमित कुमार, पुलिस उपाधीक्षक नगर, उधम सिंह नगर, श्री बी.एस. भण्डारी, पुलिस उपाधीक्षक यातायात, उधम सिंह नगर, श्रीमती प्रतिमा सिंह कमान्डेन्ट होमगार्डस, श्री एम.पी. सिंह निरीक्षक एस0टी0एफ0 कुमाऊँ यूनिट, श्री ललित मोहन जोशी प्रभारी निरीक्षक ट्रांजिट कैम्प, श्री मदन मोहन जोशी थानाध्यक्ष पंतनगर, श्री अजय तिवारी अध्यक्ष सिडकुल, श्री हैप्पी तलवार, श्री अवनीश यादव एच.आर. हेड डाबर, श्री अभिषेक अग्रवाल ईडन मोटर्स मेंडा, श्री टीटू श्यामपुरिया, श्री श्रीधर इन्ट्रार्च कम्पनी, प्लांट हेड टी. वी.एस. कम्पनी श्री पिल्लई और अशोका लिलेन्ड कम्पनी के श्री गुरदीप रौतेला व डी.के. सिंह आदि मौजूद रहे।