राजधानी देहरादून के आशारोड़ी के निकट समय 05.30 बजे को वन विभाग गेस्ट हाउस मोड़ (आशा रोड़ी )के पास एक कार संख्या DL1ZA-8524 Ertiga अनियंत्रित होकर खाई में लगभग 100 मीटर नीचे गिर गई। पुलिस व रेस्कयू बल ने सभी को सकुशल निकलते हुए इलाज के लिए भेज दिया है।
1-राकेश मंडोला पुत्र नारायण प्रसाद मेंदोला निवासी 32 महाराणा प्रताप मार्ग सुभाष नगर थाना क्लेमेंट टाउन देहरादून उम्र 70 वर्ष
2-मदन मोहन मंडोला पुत्र नारायण प्रसाद मंडोला उम्र 70 वर्ष
3- गोपाल कृष्ण मंडोला पुत्र नारायण प्रसाद मंडोला उम्र 72 वर्ष
4-सुशीला मंडोला पत्नी मदन मोहन मंडला उम्र 71 वर्ष
5-लीला मंडोला पत्नी गोपाल कृष्ण मंडोला उम्र 63 वर्ष समस्त निवासी उपरोक्त
6-विवेक कुमार पुत्र सुरेश चंद्र निवासी संगम विहार दिल्ली उम्र 22 वर्ष (चालक)
दुर्घटना में कार सवार सभी व्यक्तियों को हल्की चोटे आयी है, पुलिस द्वारा सभी घायलों को खाई से निकालकर 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।