गृह विभाग से आदेश हुआ जारी डीआईजी दून ने सीएमओ को लिखापत्र।
देहरादून कोविड मरीजों की बढती संख्या व जेल तक पंहुचे कोरोना संक्रमण को देखते हुये सचिव गृह विभाग नीतेश झा ने ए बडा फैसला किया है। अब किसी मुकदमे या किसी घटना में अरेस्ट होकर जेल जाने से पूर्व मेडिकल के समय ही हर मुल्जिम का कोविड क्लिनिकल टेस्ट अलग से भी होगा। इस बाबत गृह से सभी जिलों के लिये आदेश जारी कर दिये गये है। इसी कडी में डीआईजी दून अरूण मोहन जोशी ने सीएमओ दून को पत्र लिखकर इस बाबत व्यवस्था कर जानकारी देने को कहा है। राजधानी पुलिस से हाल ही में यूपी गईदबिश में गई टीम के एक सदस्य भी कोरोना संक्रमित पाए गये थे। आपको बताते चलें कि राजधानी दून जिले में मुल्जिम दून ,विकासनगर, ऋषिकेश में पेश होते है। मिली जानकारी के मुताबिक कोविड संक्रमण के टेस्ट के आदेश का गृह विभाग के मिले पत्र के आधार पर ही डीआईजी दून अरूण मोहन जोशी ने सीएमओ को पत्र लिखकर चारो तहसीलो मे किन किन स्थानों पर ये टेस्ट की व्यवस्था होगी ये जानकारी देने को कहा है।