ई रिक्शा कूड़ेदान का नया प्रयोग जनता को मिलेगी राहत।

ख़बर शेयर करें
ट्रायल करते नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे

– देहरादून की तंग गलियों से अब ई-रिक्शा के द्धारा कूड़ा उठान का कार्य किया जा सकेगा। इसके लिए हाईटेक ई-रिक्शा ट्रायल के लिए देहरादून नगर निगम ने मंगाये हैं। अब शहर की तंग और संकरी गलियों से कूड़ा उठान की दिक्कतें ख़त्म हो सकेगी। बताते चलें की दून में 300 परिवार पर एक ई-रिक्शा को कूड़ा उठान के लिए लगाया जायेगा।

दून के नगर निगम में ट्रायल के लिए पहुंचे ई-रिक्शे को नगर आयुक्त ने ख़ुद चलाकर भी देखा। नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय का कहना है की इससे शहर की तंग गलियों में कूड़ा उठान की समस्या से निजात मिल सकेगी।