कोविड के चलते बदली व्यवस्था नया स्वरूप भी दिखेगा
देहरादून स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस बार सिर्फ कुल 500 लोग ही मुख्य आयोजन के साक्षी बन सकेगें। 300 महानुभावों अफसरों व माननीय आमंत्रित होगें। ज्बकि 200 लोग जो कि पुलिस लाइन की परेड देखने आना चाहे उन्हे पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर मौका मिलेगा। प्रथम 200 लोगों के पूर्ण स्थान प्राप्त करने के बाद किसी को भी परेड देखने का मौका नही मिल सकेगा। जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि परेड के अलावा मैडल वितरण भी होगा।
जिलाधिकारी डॉ आशीष श्रीवास्तव
कितनी बदली व्यवस्था
अभी तक परेड मैदान में 6 हजार लोगो को जिला प्रशासन आमंत्रण देकर बुलाता था। ज्बकि दो से तीन हजार लोग स्वयं ही परेड मैदान का आयोजन देखने आते थे। जिलाधिकारी ने बताया कि परेड मैदान के बजाए पुलिस लाइन में इस आयोजन के होने से सुरक्षा को लेकर भी थोडी चिंता कम हुई है। इसकी वजह पुलिस के चारो ओर चाहरदीवारी का होना है। फिर भी सभी जरूरी इंतजाम किये जा रहे है। जो लोग परेड मे स्वयं आना चाहते है उन्हे एक पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा जिसे आईटीडीए तैयार कर रहा है। इन्हे आनलाइन ही पास 14 अगस्त की शाम तक मिल जायेंगें । कार्यक्रम में कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके कुछ लोगों को सम्मान देने के लिये बुलाया जायेगा। कोरोना वारियर्स का भी सम्मान समारोह आयोजित होगा।