हाई कोर्ट का आदेश जिला जज को किया निलंबित।

ख़बर शेयर करें

देहरादून नैनीताल हाई कोर्ट ने जिला जज देहरादून  प्रशांत जोशी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए रुद्रप्रयाग कोर्ट से अटेच करने के आदेश जारी किए है।रजिस्टार जनरल हाइकोर्ट की ओर से जारी आदेशो में कहा गया है कि जिला जज प्रशांत जोशी 21 व 22 दिसम्बर को मसूरी कोर्ट सरकारी वाहन से न जाकर के के सोईन नामक व्यक्ति की निजी कार से गये थे।सोईन के विरुद्ध कुछ दिनों पहले ही राजपुर थाने में गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था। इनके द्वारा एफआईआर निरस्त करने के लिए हाई कोर्ट में रिट दाखिल की गई है।उक्त निजी कार मसूरी स्थित सरकारी कोर्ट परिसर के बाहर खड़ी दिखी है।हाई कोर्ट ने इसे सरकारी सेवा का उल्लंघन माना है माना जा रहा है कि एडीजी सीबीआई सुजाता सिंह के पास ही अब जिला जज का अतिरिक्त चार्ज होगा। ये आदेश हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।


कुछ जिलो के जज भी बदले गए है।
हाई कोर्ट ने बदले कई जिला जज…हाईकोर्ट रजिस्ट्रार हीरा सिंह बोनाल को बनाया प्रमुख सचिव न्याय…उजाला निदेशक व विधिक सेवा सचिव ज्ञानेंद्र कुमार बने जिला जज पिथौरागढ़ ..जिला जज बागेश्वर को जिला जज बनाया गया नैनीताल..जिला जज राजीव कुमार खुल्बे को बनाया गया सचिव  विधिक सेवा प्राधिकरण..जिला जज बागेश्वर धनंजय चतुर्वेदी होंगे हाईकोर्ट रजिस्ट्रार जनरल..