देहरादून राजधानी दून में रविवार की सर्द रात में रैन बसेरों से लेकर अलाव की व्यवस्था जानने के लिए मेयर सुनील उनियाल गामा देर रात तक निरीक्षण पर रहे। मेयर ने रेलवे स्टेशन,घण्टाघर आदि स्थानों का जायज़ा लिया। मेयर गामा ने रैन बसेरे से लेकर सरकारी अलाव सेक रहे लोगो से बातचीत भी की और उनकी समस्याओं पर चर्चा की।मेयर ने मंडी चौक पर खुले में लेते व्यक्ति को देख नाराज़ हो गए।तत्काल पटेलनगर पुलिस को फोन कर पूछा कि पिकेट कहा है।इस पर थाना पुलिस ने जवाब दिया कि पिकेट बदलती रहती मेयर जवाब से संतुष्ट नही हुए फोन पर थानां प्रभारी को आदेश दिया की सो रहे व्यक्ति को रेन बसेरा भिजवाए मेयर ने भविष्य में ऐसी स्थिति न हो के भी निर्देश थाना पुलिस को दिए। कई स्थानों पर मेयर को अपने बीच पाकर लोग भी खासा प्रसन्न दिखे।
मेयर घण्टाघर पहुंचे यहां एक छात्रा एक अपनी साथी छात्रा का इंतज़ार कर रही थी।मेयर छात्रा से बातचीत करते हुए पूछा कि इतनी रात वो घण्टाघर पर है कोई परेशानी तो नही है छात्रा ने जवाब दिया कि वो घण्टाघर पर खुद को सुरक्षित महसूस कर रही है। इस पर मेयर खुश हुए और अपने निरीक्षण पर चल दिये। मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि सर्द रातों में हर जरूरतमंद की मदद सरकार करने को तैयार है।अब ग्रामीण इलाकों का निरीक्षण किया जाएगा।अलाव वाले स्थानों पर लकड़ी को और बढ़वाया जाएगा।