बारिश से हाहाकार,जनता परेशान

ख़बर शेयर करें

डोईवाला,हरिदार में कई जगहों पर जलभराव

देहरादून मौसम विभाग की भविष्य़वाणी के मुताबिक ही इंद्रदेव कुछ अधिक ही मेहरबान हुए है। डोईवाला के नदी से सटे व बस्ती के इलाको में जलभराव होने के साथ साथ कुछ स्थानों पर खेतो में भी पानी भर गया है। स्थानीय लोगो ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है। लोगो के मुताबिक हर वर्ष पानी भराव होने से भारी नुकसान उठाना पडता है। आपको बताते चलें कि डोईवाला में बस्ती का काफी हिस्सा नदी से सटा हुआ है यहाँ कई बार लोग अधिक बारिश के चलते फंस भी चुके है।

वही हरिदार के कनखल थाना क्षेत्र स्थित हनमुंतपुरम में तेज बारिश के बाद जल निकासी न होने से गाडियाँ पानी में डूब गई। हरिदार तीर्थ नगरी है यहां से श्रद्धालु बडी संख्या में यात्रा को जाते है इस वर्ष यात्रा पहले ही ठप्प पडी है ऐसे में खडी गाडियो में पानी घुसने से वाहन स्वामियों के सामने और भी दिक्कतें आ खडी हुई है।हरिदार निवासी सचिन भाटिया ने बताया कि जिला प्रशासन से बार बार अनुरोध करने के बावजूद भी समस्या का निदान नही हो रहा है।व्यापार पहले ही चौपट है ऐसे जलभराव से बीमारियों का भी खतरा बढा है।