गुड़ न्यूज़-राज्य पुलिस कर्मियों को मिलेगा अवकाश तैयारी पूरी।

ख़बर शेयर करें

देहरादून राज्य पुलिस के मुखिया डीजीपी अशोक कुमार पुलिस कर्मियों को एक बड़ी सौगात जल्द देने जा रहे है।कुमाऊँ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए ये संकेत दिए है  लगातार ड्यूटी और अवकाश के लिए लंबी जद्दोजहद पुलिस कर्मियों की नियति बन गई है। उन्हें इससे निजात दिलाने और मानसिक और शारीरिक राहत देने के लिए लंबे समय से पुलिस विभाग में साप्ताहिक अवकाश की बात होती आ रही है।
प्रदेश के नवनियुक्त डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिस सुधारों की दिशा में एक कदम और बढ़ाते हुए कहा है कि शुरुआती तौर पर प्रदेश के नौ पर्वतीय जिलों में तैनात पुलिस कर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने का विचार है।यह प्रयोग सफल रहा तो प्रदेश के सभी जिलों के लिए यह व्यवस्था लागू की जाएगी। हालांकि, जरूरत पड़ने पर उन्हें ड्यूटी पर आना होगा। डीजीपी बनने के बाद अपने पहले कुमाऊं दौरे पर बुधवार को नैनीताल पहुंचे अशोक कुमार ने नैनीताल क्लब में पत्रकारों से बातचीत में ये संकेत दिये है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के हर थाने में एक महिला एसआई और चार महिला कांस्टेबलों की तैनाती अनिवार्य की गई है। 


साइबर अपराध को लेकर उन्होंने कहा कि पुलिस के जो आंकड़े हैं, उसके तहत प्रदेश में 70 प्रतिशत साइबर अपराध वित्त से संबंधित हैं, जबकि 30 प्रतिशत अन्य हैं। सूचना तकनीक (आईटी) कानून की धारा 78 में इंस्पेक्टर स्तर के पुलिस अधिकारी को ही इन मामलों में जांच का अधिकार हासिल है।
समस्या यह है कि प्रदेश में इंस्पेक्टरों की कमी है। उन पर लोड ज्यादा है और वे साइबर अपराधों की विवेचना से बचने की कोशिश भी करते हैं। इस एक्ट में बदलाव हो और एसआई स्तर के अधिकारी को भी विवेचना का अधिकार होना चाहिए।