देहरादून राजधानी में बढ़ते कोविड केस व एकाएक आयी धरना प्रदर्शन की बाढ़ को देखते हुए डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने एक अहम आदेश जारी किये है।प्रदर्शन से पूर्व कोविड जांच कराने की तैयारी है ।इसका आशय प्रदर्शनकारियों के द्वारा धरना प्रदर्शन से पूर्व कोविड जांच कराने से है।इससे ड्यूटी में लगने वाले पुलिस कर्मी व स्टाफ का ड्यूटी रिस्क कम होगा। आपको बताते चले कि आज ही डीजी हेल्थ की भी कोविड रिपोर्ट postive आयी है।