डीएम आशीष श्रीवास्तव ने बताया आवश्यक सेवायें जारी रहेंगी
देहरादून राजधानी जिले में बंदी को लेकर अब ये स्पष्ट हो गया है बाजार पूर्व में तय श्रम विभाग के नियमों के मुताबिक बंदी वाले दिनों पर ही बंद रहेंगें। लॉक डॉउन जैसी कोई स्थिति नही होगी ट्रैफिक चलता रहेगा और दूध दवायें फल सब्जी पेट्रोल पंप आदि वस्तुयें जिसमें होम डिलवरी भी शामिल है को इजाजत होगी।
लॉक डाउन,बंदी में क्या असर
लॉक डाउन का आशय पूर्ण बंदी से है जिसमें आवश्यक सेवाओं को छोड सब बंद रहता है और बेवजह घरों से निकलने अथवा वाहन चलाने पर पुलिस चालानी कार्रवाई करती है। ज्बकि साप्ताहिक बंदी बाजार अपने तय दिनो में ही बंद रहते है। जैसे देहरादून शहर का अधिकतर हिस्सा रविवार बंदी की श्रेणी में आता है। इस प्रकार विकासनगर चकराता ऋषिकेश डोईवाला के अलग अलग दिन है। जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया लोग परेशान न हो लॉकडाउन नही है साप्ताहिक बंदी को सख्ती से लागू कराया जायेगा।