देहरादून राजधानी देहरादून में त्यौहारी सीजन से पहले दून उघोग व्यापार मंडल की ओर से की गई तीन शनिवार रविवार बंदी के कॉल का मैसेज अब कुछ शरारती तत्व जानबूझकर सोशल मीडिया पर वायरल कर भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे है। दून उघोग व्यापार मंडल के पदाधिकारियो ने पूरी तरह इस मैसेज का खंडन भी कर दिया है। व्यापारी अब बंदी के मूड में कतई नही हाँ सार्वनिजक बंदी का पालन व्यापारी अपने स्तर पर करें सिर्फ इतनी गुजारिश की जा रही है।
कहाँ से आया मैसेज त्यौहार सीजन से पहले दून उघोग व्यापार मंडल की फेल हो चुकी बंदी की कोशिश से बाद में स्वयं दून उघोग व्यापार मंडल ने किनारा कर लिया था। अब दोबारा वायरल हो रहे पुराने संदेश को नया बताकर मार्केट में भेजा जा रहा है। व्यापार मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारी सुनील मैसोन के मुताबिक ऐसी कोई कॉल नही है न कोई प्रस्ताव है,व्यापारी स्वय़ं ही अपने स्तर से सुराक्षात्मक उपायों का पालन करें।