नगर निगम में उत्कृष्ट कार्मिकों का सम्मान77वें गणतंत्र दिवस पर महापौर व नगर आयुक्त ने किया सम्मानित

ख़बर शेयर करें


देहरादून।
भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर निगम देहरादून द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महापौर सौरभ थपलियाल एवं नगर आयुक्त नमामी बंसल ने अपने-अपने कार्यक्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले नगर निगम कार्मिकों को प्रोत्साहित किया।


सम्मान समारोह में श्री संजय, श्रीमती सुधा एवं श्रीमती रीना को उनके सराहनीय कार्यों के लिए प्रति व्यक्ति ₹10,000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस पहल का उद्देश्य कर्मचारियों के मनोबल को बढ़ाना एवं कार्य के प्रति सकारात्मक वातावरण को प्रोत्साहित करना रहा।


इस अवसर पर नगर आयुक्त नमामी बंसल ने सभी कार्मिकों से आह्वान किया कि वे जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ करें तथा नगर के विकास और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं।
कार्यक्रम गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ, जिसमें नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।