अलमोड़ा में चलेगा विशेष स्वच्छता अभियान डीएम अंशुल सिंह ने दिए आदेश

ख़बर शेयर करें

अल्मोड़ा- जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने बताया कि शासन स्तर से समय-समय पर जनपद अन्तर्गत स्वच्छता अभियान, स्वच्छता पखवाड़ा चलाये जाने के सम्बन्ध में दिशा निर्गत जारी किए जाते रहे है। तद्नुसार ही जनपद स्तर पर दिनांक 26 जनवरी, .2026 से 24.02 फरवरी, 2026 (एक माह) तक विशेष सफाई अभियान चलाये जाने का निर्णय लिया गया है। जनपद स्तर पर शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाये जाने के लिए परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के०एन० तिवारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है उन्होंने परियोजना निदेशक को निर्देश दिये है कि वे गणतन्त्र दिवस 2026 के अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान के तहत जिला स्तर तथा ब्लॉक स्तर के समस्त शासकीय, अशासकीय शिक्षण संस्थानों कार्यालय तथा समस्त नगर निगम्, नगर पलिका, नगर पंचायत, क्षेत्र पंचायत, ग्राम पंचायत, छावनी परिषद अन्तर्गत विशेष स्वच्छता अभियान चलाते हुए स्वच्छता अभियान की फोटोग्राफी करवाते हुए इस कार्यालय को उपलब्ध कराए जायेगें।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त शहरी विकास विभाग/पंचायती राज विभाग/ग्राम्य विकास विभाग के अन्तर्गत नगर निगम/नगर पालिका/नगर पंचायतो/ग्राम पंचायतो/क्षेत्र पंचायतों/छावनी परिषद एवं जिला पंचायत अन्तर्गत सम्बन्धित नगर आयुक्त/अधिशासी अधिकारी, सम्बन्धित उप जिलाधिकारी सम्बन्धित मुख्य अधिशासी अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं परियोजना प्रबन्धक स्वजल विशेष सफाई अभियान चलाये जाने हेतु उत्तरदायी रहेंगें।