देहरादून में एआई–डीपफेक का दुरुपयोग, पीएम और सीएम के फर्जी वीडियो पर दो एफआईआर दर्ज

ख़बर शेयर करें


देहरादून। एआई तकनीक के जरिए अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के डीपफेक वीडियो जारी करने तथा सोशल मीडिया पर एआई के माध्यम से अश्लीलता फैलाने के मामलों में साइबर क्राइम पुलिस ने बृहस्पतिवार को दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की हैं। दोनों मामलों की जांच विशेषज्ञ टीमों को सौंपी गई है।
शिकायतकर्ताओं ने खुद को सजग नागरिक बताते हुए कहा कि अंकिता भंडारी जैसे संवेदनशील मामले में एआई और डीपफेक तकनीक का इस्तेमाल कर भ्रामक और आपत्तिजनक सामग्री फैलाया जाना गंभीर अपराध है। उन्होंने तकनीक के दुरुपयोग के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए साइबर पुलिस से शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस के अनुसार, सहस्त्रधारा रोड निवासी रोहित शर्मा की शिकायत पर एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। तहरीर में बताया गया कि ‘सुमित्र भुल्लर’ नामक फेसबुक प्रोफाइल के माध्यम से सुनियोजित साजिश के तहत एआई और डीपफेक तकनीक का प्रयोग कर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के चेहरे व आवाज की हूबहू नकल तैयार की गई। इस फर्जी वीडियो में अंकिता भंडारी मामले को गलत और भ्रामक तरीके से प्रस्तुत किया गया। शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि उक्त वीडियो को यूकेडी द्वारा भी प्रसारित किया गया।
वहीं दूसरे मामले में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की एआई तकनीक के जरिए अश्लील सामग्री फैलाने की शिकायत दर्ज हुई है। पुलिस का कहना है कि दोनों मामलों की गहन जांच के बाद एआई तकनीक के दुरुपयोग में शामिल सोशल मीडिया अकाउंट्स और प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
साइबर क्राइम पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे इस तरह की भ्रामक और फर्जी सामग्री को न तो साझा करें और न ही उस पर भरोसा करें, बल्कि तुरंत संबंधित एजेंसियों को इसकी सूचना दें।