दवा आई तो और भव्य दिव्य कुंभ आयोजन होगा
महाकुंभ मेला 2021 में होना है जिसके लिये तैयारियों को अंतिम रूप देने का समय निकट आ चुका है। लेकिन कोविड काल में असमंजस की स्थिति पैदा कर दी है। शासन में फिलहाल दवा आने का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। कारण कुंभ मेले में आने वाली भीड के साथ साथ देश दुनिया के श्रद्धालु व तमाम वीवीआईपी हस्तियाँ भी है। सीएम पहले ही स्पष्ट कर चुके है कि ज्योतिष गणना के लिहाज से कुंभ अपने समय पर ही होगा। संत समाज की सीएम व अधिकारियों के साथ बैठकें लगातार जारी है। सरकार कोरोना पर नजर रखे हुये है। महाकुंभ का स्वरूप जनवरी माह के अंत तक तय हो जायेगा। शासन के सूत्रो ने संकेत दिये है कि कोरोना से निबटने की वैक्सीन दवा यदि पहले आई तो कोई चिंता की बात नही होगी। अन्यथा फऱवरी माह में निर्णय लेते हुये इसके स्वरूप व सीमित संख्या पर फैसला लिया जायेगा। जानकारों की मानें तो सरकार कुंभ के दिव्य आयोजन व विश्व स्तरीय रूप देने को तैयार है इसकी प्लानिंग भी चल रही है लेकिन कोविड संक्रमण काल को देख सभी चिंतित है।