सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सर्वे, अवैध बिक्री उजागर, एसएसपी देहरादून ने की शिकायत की अपील

ख़बर शेयर करें

वन भूमि घोटाले पर सख्ती: सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सर्वे, अवैध बिक्री उजागर, एसएसपी देहरादून ने की शिकायत की अपील
देहरादून।
माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश के क्रम में जनपद देहरादून में वन विभाग द्वारा वन भूमि का व्यापक सर्वेक्षण किया जा रहा है। इस कार्रवाई के दौरान एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें कुछ लोगों द्वारा सरकारी वन भूमि को निजी भूमि बताकर आमजन को बेचे जाने की बात प्रकाश में आई है।
इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी व्यक्ति ने इस प्रकार का कृत्य किया है या किसी नागरिक के साथ धोखाधड़ी कर उसे सरकारी वन भूमि निजी बताकर बेची गई है, तो पीड़ित व्यक्ति इसकी शिकायत सीधे पुलिस से कर सकता है। पुलिस द्वारा प्राप्त शिकायतों के आधार पर ऐसे सभी लोगों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
एसएसपी देहरादून ने कहा कि वन भूमि से जुड़े मामलों में किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेजों का प्रयोग या अवैध कब्जा कानूनन गंभीर अपराध है। पुलिस और वन विभाग संयुक्त रूप से ऐसे मामलों की जांच कर रहे हैं और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि भूमि क्रय-विक्रय से पूर्व उसकी वैधानिक स्थिति की पूरी जांच करें और किसी भी प्रकार की संदिग्ध जानकारी या धोखाधड़ी सामने आने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें। वन भूमि के संरक्षण और अवैध कब्जों पर रोक लगाने के लिए यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।