लापरवाही पर सख्ती,लगायेंगें पुलिसकर्मी दौड,करेंगें डय़ूटी।

ख़बर शेयर करें

देहरादून राजधानी देहरादून की जेल की गेट से पुलिस को गच्चा देकर फरार हुए आरोपी के मामले को डीआईजी ने बेहद गंभीरता से लिया है। मामले में लापरवाह सहसपुर थाना पुलिसकर्मियों को अगले 14 दिनों तक पुलिस लाइन पंहुचकर प्रतिदिन 10 चक्कर परेड मैदान के काटने होगें।। इतना ही नही पुलिसकर्मियों को इस दौड के अलावा अपने थाने चौकी के अलावा रूटीन काम भी करने होगें। डीआईजी अरूण मोहन जोशी के निर्देशों पर आरोपी वाहिद पंद्रह घंटों के भीतर दबोच तो लिया गया लेकिन पुलिसकर्मियों की एक चूक भी जाहिर हो गई। डीआईजी अरूण मोहन जोशी ने कहा कि इस तरह की लापरवाही बर्दश्त नही की जा सकती है । मुल्जिम डयूटी बेहद संवेदनशील व एलर्ट रहकर करने की डय़ूटी है।