देहरादून: अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर वायरल ऑडियो से अराजकता फैलाने की साजिश का आरोप
देहरादून में अंकिता भंडारी हत्याकांड जैसे अत्यंत संवेदनशील मामले को लेकर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है। इस संबंध में एक महिला ने उत्तराखंड पुलिस को शिकायत देकर पूर्व विधायक सुरेश राठौड़, उर्मिला सनावर और कुछ अन्य लोगों पर षड्यंत्र के तहत भ्रामक ऑडियो वायरल कर प्रदेश में अराजकता फैलाने का आरोप लगाया है।
शिकायत में कहा गया है कि सहारनपुर के गोविंद नगर क्षेत्र से जुड़े एक ऑडियो को लगातार सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है, जिसमें अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े कथित साक्ष्यों का दावा करते हुए शिकायतकर्ता और भारतीय जनता पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं का नाम लिया जा रहा है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि यह ऑडियो बिना किसी ठोस तथ्य के जानबूझकर फैलाया जा रहा है, जिससे जनता को गुमराह किया जा रहा है।
महिला का कहना है कि अंकिता भंडारी हत्याकांड केवल किसी व्यक्ति विशेष से नहीं, बल्कि पूरे उत्तराखंड की भावनाओं और अस्मिता से जुड़ा मामला है। ऐसे में इस तरह के ऑडियो वायरल करना न सिर्फ जनभावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है, बल्कि इससे प्रदेश में आगजनी, धरना–प्रदर्शन और कानून-व्यवस्था बिगड़ने जैसी स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है।
शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि ऑडियो के जरिए भारतीय जनता पार्टी और उसके वरिष्ठ नेताओं की छवि धूमिल करने की साजिश रची जा रही है तथा अंकिता भंडारी के माता–पिता को मानसिक पीड़ा पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।
पीड़िता ने पुलिस से मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। फिलहाल पुलिस ने शिकायत प्राप्त होने की पुष्टि की है, जबकि मामले की जांच की प्रक्रिया जारी बताई जा रही है।

