
राधिका ज्वैलर्स चोरी मामला: शोरूम मालिक की लापरवाही आई सामने, किराए पर दी दुकान बनी वारदात की वजह
देहरादून/हल्द्वानी।
हल्द्वानी के कुसुमखेड़ा स्थित राधिका ज्वैलर्स शोरूम में हुई करोड़ों की चोरी के मामले में अब एक बड़ी लापरवाही भी सामने आ रही है। जांच में पता चला है कि पीड़ित ज्वेलरी शोरूम मालिक ने ही अपने शोरूम से सटी एक दुकान किराए पर दी थी, जिसकी आड़ में चोरों ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया।
जानकारी के अनुसार, किराए पर ली गई दुकान में निर्माण कार्य के नाम पर प्लाईवुड और प्लास्टर ऑफ पेरिस (POP) का काम दिखाया जा रहा था। इसी बहाने किराएदार दुकान के अंदर गैस कटर, हथौड़ी, छैनी सहित अन्य भारी औजार लेकर आए, जिससे किसी को कोई शक नहीं हुआ। निर्माण कार्य चलते रहने के कारण रात-दिन लोगों की आवाजाही भी बनी रही।
पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार देर रात आरोपी ज्वेलरी शोरूम की दीवार काटकर अंदर घुसे और कीमती सोने-चांदी के गहने लेकर फरार हो गए। चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी वारदात को अंजाम देकर शुक्रवार रात फरार हो चुके थे, लेकिन शोरूम मालिक को इसकी भनक तक नहीं लगी। चोरी की जानकारी कई घंटे बाद सामने आई, जब दुकान खोली गई।
पुलिस इसे इस पूरे मामले में बड़ी लापरवाही मान रही है। बताया जा रहा है कि दुकान किराए पर देते समय किराएदारों का समुचित सत्यापन नहीं किया गया, न ही निर्माण सामग्री और औजारों पर किसी तरह की निगरानी रखी गई। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने पूरी प्लानिंग के साथ घटना को अंजाम दिया।
फिलहाल पुलिस किराए पर दुकान लेने वाले लोगों की तलाश में जुटी हुई है और उनके पहचान संबंधी दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। साथ ही आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह मामला व्यापारियों के लिए एक सबक है कि किसी भी दुकान या संपत्ति को किराए पर देने से पहले पूरी जांच-पड़ताल और सत्यापन बेहद जरूरी है। इस घटना ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था और सावधानी को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

