
नगर निगम देहरादून ने शीतलहर से बचाव के लिए किए व्यापक इंतजाम
देहरादून।
नगर निगम देहरादून ने राजधानी में बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए व्यापक राहत एवं बचाव व्यवस्था की है। नगर निगम द्वारा 27 नवम्बर 2025 से शहर के विभिन्न स्थानों पर निराश्रित एवं जरूरतमंद लोगों के लिए रैन बसेरों का संचालन किया जा रहा है, नगर आयुक्त नमामी बंसल द्वारा स्वयं मौके पर जाकर स्थिति का आंकलन करने के साथ साथ कम्बल वितरण भी किया जा रहा है 19 दिसम्बर से और अधिक नगर निगम सक्रिय हो गया है

नगर निगम की ओर से कुल 22 रैन बसेरों की व्यवस्था की गई है, जिनमें लगभग 47 स्थानों पर रात्रि विश्राम की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसके अतिरिक्त विभिन्न क्षेत्रों में 50 स्थानों पर अलाव जलाए जा रहे हैं, ताकि सड़कों पर रहने वाले लोगों को ठंड से राहत मिल सके। अलाव जलाने का कार्य नियमित रूप से नगर निगम की टीम द्वारा निगरानी में किया जा रहा है।
प्रशासन द्वारा शहर के प्रमुख चौराहों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, अस्पतालों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में रैन बसेरों की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इनमें पटेल नगर, इंद्रानगर, रायपुर रोड, सहस्रधारा रोड, हरिद्वार रोड, आईएसबीटी क्षेत्र सहित अन्य प्रमुख स्थान शामिल हैं।
नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि सभी रैन बसेरों में कंबल, गद्दे, रजाई, पेयजल, शौचालय एवं बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। रैन बसेरों की क्षमता के अनुसार व्यवस्था की गई है, जिसमें कुछ रैन बसेरों में 35 से लेकर 120 लोगों तक के ठहरने की सुविधा है।

नगर आयुक्त नमामी बंसल के निर्देश पर सभी रैन बसेरों की 24×7 निगरानी की जा रही है और संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही सड़कों पर रहने वाले निराश्रित व्यक्तियों को रैन बसेरों तक पहुंचाने के लिए विशेष टीमें भी तैनात की गई हैं।

नगर निगम ने नागरिकों से अपील की है कि यदि कहीं कोई व्यक्ति ठंड में खुले में रह रहा हो, तो इसकी सूचना नगर निगम या कंट्रोल रूम को दें, ताकि उसे समय रहते रैन बसेरे तक पहुंचाया जा सके। नगर निगम का यह प्रयास शीतलहर के दौरान किसी भी प्रकार की जनहानि को रोकने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है
।

