
देहरादून नगर निगम की बड़ी उपलब्धि, प्रॉपर्टी टैक्स व चालानों से करोड़ों का राजस्व जुटा
देहरादून। नगर निगम, देहरादून ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में राजस्व सुदृढ़ीकरण की दिशा में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। कर-अनुभाग के अंतर्गत नगर निगम द्वारा अब तक कुल 35 करोड़ 79 लाख 25 हजार 573 रुपये का प्रॉपर्टी टैक्स जमा किया जा चुका है, जो निगम की आय में एक महत्वपूर्ण बढ़ोतरी मानी जा रही है।
शहर को स्वच्छ, स्वस्थ एवं प्रदूषण मुक्त बनाए रखने के उद्देश्य से नगर निगम के स्वास्थ्य अनुभाग द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। गंदगी, प्लास्टिक उपयोग, ध्वनि प्रदूषण और सीवर से जुड़ी अनियमितताओं पर की गई चालानी कार्रवाई से भी निगम को अच्छी आय प्राप्त हुई है। इस दौरान
सीवर संबंधी चालानों से 2 लाख रुपये,
ध्वनि प्रदूषण से 1 लाख रुपये,
प्लास्टिक व गंदगी से 6 लाख 64 हजार 60 रुपये,
ड्रोन के माध्यम से काटे गए चालानों से 4 हजार रुपये,
आरसी (09) से 4 लाख 92 हजार रुपये की वसूली की गई।
वहीं नगर निगम के पशुचिकित्सा अनुभाग ने भी राजस्व बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है। उपचार एवं लाइसेंस शुल्क से 12 लाख 12 हजार 50 रुपये, जबकि चालानी कार्रवाई से 18 लाख 87 हजार 400 रुपये की आय अर्जित की जा चुकी है।
नगर निगम, देहरादून द्वारा राजस्व सुदृढ़ीकरण के साथ-साथ स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रभावी एवं सख्त कार्रवाई जारी है। निगम की यह पहल शहर को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम मानी जा रही है।

