
थाना सेलाकुई
आज दिनांक 14/12/2025 को थाना सेलाकुई पर सूचना प्राप्त हुई कि औद्योगिक क्षेत्र मे श्री बालाजी कंपनी में आग लग गई है, उक्त सूचना पर तत्काल थाना सेलाकुई से पुलिस बल मौके पर पहुँचा।
मौके पर आग के विकरालता को देखते हुए घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को देते हुए तत्काल फायर सर्विस सेलाकुई से दमकल के वाहनो को मौके पर बुलाया गया। मौके पर आग के आस पास की फैक्टरियों में फैलने की संभावना के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर तत्काल आस पास के फायर स्टेशनों से दमकल के और वाहन मौके पर पहुँचे तथा राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया।

कंपनी में लगी आग के फैलने की संभावना के दृष्टिगत सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस द्वारा मौके पर इकट्ठा लोगो तथा आसपास की फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों को हटाया गया तथा घटनास्थल व आस पास के क्षेत्र से ज्वलनशील पदार्थो को हटाते हुए आसपास की दोनों कंपनियों को खाली कराया गया। मौके पर दमकल के वाहनों द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है, आग से हुई क्षति का आंकलन किया जा रहा है, साथ ही आग लगने के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।


