शहर में साफ सफाई पर तीसरी आंख का पहरा शुरू,नमामी बंसल खुद कर रही मॉनिटरिंग

ख़बर शेयर करें

देहरादून |

नगर आयुक्त नमामी बंसल के निर्देश पर नगर निगम देहरादून द्वारा शहर की स्वच्छता व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से शनिवार को विशेष निगरानी अभियान चलाया गया। अभियान के तहत शहर की प्रमुख सड़कों और सार्वजनिक स्थलों पर ड्रोन के माध्यम से कूड़ा फेंकने की गतिविधियों की कड़ी निगरानी की गई।

नगर निगम की ओर से सीएसआई/एसआई एवं निगम सुपरवाइज़रों की संयुक्त टीम गठित की गई थी, जिसने मौके पर ही नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। निगरानी के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फेंकते पाए जाने पर संबंधित व्यक्तियों का तत्काल चालान किया गया।

अभियान के दौरान

विवेक पुत्र किशन पाल को सार्वजनिक स्थान पर कूड़ा फेंकते पाए जाने पर ₹800 का चालान किया गया।

छोटे लाल गुप्ता पुत्र राम बेबी गुप्ता पर ₹500 का चालान आरोपित किया गया।

इसके अलावा कूड़ा फेंकने की गतिविधियों में संलिप्त पाए गए पाँच अन्य व्यक्तियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।

नगर निगम देहरादून ने स्पष्ट किया कि शहर में ड्रोन के माध्यम से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है, ताकि स्वच्छता व्यवस्था को और अधिक मजबूत और परिणामदायी बनाया जा सके। नगर आयुक्त महोदया ने सभी मुख्य सफाई निरीक्षकों को अपने-अपने क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखने और नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

अभियान के दौरान मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक नगर आयुक्त एवं सफाई निरीक्षक भी मौके पर मौजूद रहे।

नगर निगम देहरादून ने शहरवासियों से अपील की है कि वे स्वच्छता नियमों का पालन करें, निर्धारित स्थानों पर ही कूड़ा निस्तारित करें और देहरादून को स्वच्छ, सुंदर एवं स्वस्थ बनाए रखने में सहयोग दें। निगम ने चेतावनी दी है कि स्वच्छता के प्रति लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।