देहरादून: उत्तराखंड पुलिस महकमे में फिर तेज़ हुई तबादलों की सुगबुगाहट, जल्द हो सकते हैं बड़े फेरबदल
देहरादून। उत्तराखंड पुलिस विभाग में लंबे समय बाद एक बार फिर तबादलों की आहट तेज हो गई है। सूत्रों के अनुसार आईजी–डीआईजी स्तर के अधिकारियों के साथ-साथ कुछ जिलों में पुलिस कप्तानों के फेरबदल की भी पूरी संभावना जताई जा रही है। विभागीय चर्चाओं में कमांडेंट और सेनानायक स्तर के अधिकारियों में भी बदलाव की तैयारी होने की बात सामने आ रही है।
सूत्र बताते हैं कि कई पदों पर लंबे समय से जमे अधिकारियों को बदला जा सकता है, जबकि कुछ ज़िलों में प्रदर्शन और प्रशासनिक आवश्यकताओं के आधार पर भी फेरबदल की सूची तैयार की जा रही है। माना जा रहा है कि शासन स्तर पर इस मसले पर गंभीरता से मंथन चल रहा है।
हालांकि, आधिकारिक रूप से अभी तक कोई सूची जारी नहीं की गई है, लेकिन पुलिस महकमे में हलचल तेज है और सभी की निगाहें सरकार के अगले कदम पर टिकी हुई हैं। बताया जा रहा है कि तबादले पूरी तरह सरकार का फैसला होता है और इसे किसी भी समय लागू किया जा सकता है।
विभागीय सूत्रों की मानें तो यह बदलाव कानून-व्यवस्था की मजबूती और प्रशासनिक सुक्ष्मता को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है। जैसे ही शासन से हरी झंडी मिलती है, तबादलों की नई सूची जारी हो सकती है।

