आईजी गढ़वाल तैयार कर रहे बड़ा एक्शन प्लान, जमीन धोखाधड़ी मामलों पर बदलेगी पुलिस की नीति

ख़बर शेयर करें

देहरादून में डेमोग्राफी चेंज पर सख्ती: आईजी गढ़वाल तैयार कर रहे बड़ा एक्शन प्लान, जमीन धोखाधड़ी मामलों पर बदलेगी पुलिस की नीति

देहरादून।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के डेमोग्राफी चेंज पर सख्त निर्देशों के बाद अब देहरादून जिले में भी बड़ा प्रभाव दिखाई देने की उम्मीद है। सूत्रों के अनुसार, जीरो टॉलरेंस की कार्यशैली के लिए जाने जाने वाले आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप एक व्यापक एक्शन प्लान तैयार कर रहे हैं। इस दिशा में उन्हें कई गंभीर शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिन पर प्राथमिकता से कार्रवाई की तैयारी चल रही है।

सूत्र बताते हैं कि राजधानी के कुछ प्रमुख और संवेदनशील इलाकों — राजपुर, जोहड़ी और जाखन — में जमीन से जुड़े विवाद, संदिग्ध सौदे और अनियमितताओं से संबंधित शिकायतें लगातार प्रशासन के संज्ञान में आ रही हैं। अब तक ऐसे कई प्रकरणों को पुलिस द्वारा प्रभाव एवं जटिल प्रक्रिया के चलते सिविल विवाद कहकर आगे बढ़ा दिया जाता था, लेकिन उच्च स्तर से मिले निर्देशों के बाद इस रवैये में बदलाव तय माना जा रहा है।फर्जी चौधरी जैसे कुछ नामों की

शिकायतों में यह भी आरोप है कि कुछ प्रभावशाली लोगों द्वारा सरकारी जमीन से संबंधित मामलों में अनियमित तरीके अपनाए जा रहे हैं, और निजी जमीन जोड़कर बड़े पैमाने पर प्लाट और कोठियों की बिक्री की जा रही है। जमीन खरीदने वाले कई लोग धोखाधड़ी के शिकार होने की शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचते हैं, लेकिन अब तक उन्हें ठोस कार्रवाई की उम्मीद नहीं दिखाई देती थी।

अब यह संकेत मिल रहे हैं कि भूमि धोखाधड़ी, फर्जीवाड़े और संदिग्ध लेन-देन से जुड़े मामलों को लेकर पुलिस स्तर पर विशेष जांच टीमें बनाई जा सकती हैं। आईजी गढ़वाल का रुख साफ है कि हर शिकायत पर कानूनी प्रक्रिया के तहत सख्त और निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।

कुल मिलाकर, देहरादून हरिद्वार जैसे जिलों में डेमोग्राफी चेंज और जमीन संबंधी अनियमितताओं पर अब बड़े स्तर पर सख्ती देखने को मिल सकती है, जिससे वर्षों से लंबित और संवेदनशील मामलों के निस्तारण की उम्मीद बढ़ गई है।