
देहरादून नगर निगम का 27वां स्थापना दिवस: “नगर निगम आपके द्वार” शिविर का आर्केडिया से शुभारंभ
देहरादून।
नगर निगम देहरादून के 27वें स्थापना दिवस पर सोमवार को “नगर निगम आपके द्वार” शिविर की शुरुआत महापौर और नगर आयुक्त ने जोनल कार्यालय आर्केडिया से की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में नागरिकों, पार्षदों और निगम अधिकारियों की उपस्थिति रही।
शिविर में आर्केडिया जोन के 19 वार्डों से पहुंचे लोगों ने नगर निगम और विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 39 प्रकरण, शिकायतें एवं सुझाव दर्ज कराए। शिविर के दौरान कर-अनुभाग के पटल पर 14,000 रुपये की कर वसूली की गई, जबकि स्वास्थ्य अनुभाग की ओर से 13 प्रमाण पत्र जारी किए गए।

नगर आयुक्त नमामी बंसल ने कहा कि “नगर निगम आपके द्वार” अभियान का उद्देश्य नागरिकों को उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान उपलब्ध कराना है, ताकि लोगों को मुख्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें। नगर आयुक्त ने भी अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर में प्राप्त शिकायतों और सुझावों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित यह शिविर नागरिक सुविधा और पारदर्शिता की दिशा में नगर निगम की एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।

