देहरादून/गोवा। गोवा के क्लब में हुए भीषण अग्निकांड में उत्तराखंड के पाँच युवकों की मौत की पुष्टि हो गई है। मृतकों की पहचान परिजनों और मित्रों द्वारा कर ली गई है। कल ही सीएम धामी ने मामले में गोवा के सीएम से फोन पर बात कर हर संभव मदद का भरोसा दिया था
मृतकों में सतीश सिंह, सुरेंद्र सिंह, जितेन्द्र, सुमित नेगी और मनीष सिंह शामिल हैं। सभी मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले बताए जा रहे हैं। सतीश सिंह का शव हैंड ओवर भी किया जा चुका है
बताया जा रहा है कि क्लब में देर रात अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। कई लोग बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन ये पाँचों युवक धुएं और आग की लपटों में फंस गए। घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और रेस्क्यू टीमों ने मौके पर पहुँचकर राहत-बचाव अभियान चलाया।
उत्तराखंड में हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। राज्य सरकार ने भी गोवा प्रशासन से संपर्क कर घटना की पूरी जानकारी मांगी है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद उत्तराखंड भेजने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
अग्निकांड के कारणों की जाँच स्थानीय पुलिस और फॉरेंसिक टीम कर रही है। अधिकारियों ने कहा है कि क्लब के सुरक्षा मानकों की भी जांच की जाएगी, ताकि लापरवाही की स्थिति में जिम्मेदारों पर कार्रवाई हो सके।

