
ब्रेकिंग – नैनीताल: खनस्यू में एसटीएफ टीम पर फायरिंग, सिपाही सहित दो लोग घायल
नैनीताल जनपद के ओखलकांडा ब्लॉक के खनस्यू क्षेत्र में मंगलवार देर शाम बड़ा मामला सामने आया, जहां एसटीएफ टीम पर बदमाशों ने अचानक फायरिंग कर दी। हमले में एसटीएफ का एक सिपाही और एक अन्य व्यक्ति गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया है।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी पहुंचे अस्पताल, घायल सिपाही से ली जानकारी
फायरिंग की सूचना मिलते ही नैनीताल एसएसपी मंजूनाथ टीसी पुलिस टीम के साथ तुरंत अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायल सिपाही से घटना की पूरी जानकारी ली और स्थिति का जायजा लिया। बताया जा रहा है कि एसटीएफ अपने ऑपरेशन को गोपनीय रखते हुए जिलास्तरीय पुलिस को सूचना दिए बिना कार्रवाई कर रही थी।

भालू के पित्त की तस्करी की सूचना पर गई थी एसटीएफ टीम
सूत्रों के अनुसार, एसटीएफ को लंबे समय से खनस्यू क्षेत्र में भालू के पित्त (Bear Bile) की तस्करी की सूचना मिल रही थी। इसी इनपुट के आधार पर टीम ने रेड की थी। जिस व्यक्ति को गोली लगी है, वह एसटीएफ का ही मुखबिर बताया जा रहा है, जो मौके पर टीम के साथ गया था।जबकि इसे ड्रग्स संबंधी रेड पर कारवाई बताई जा रही है
स्थानीय पुलिस को नहीं थी कार्रवाई की जानकारी
इस ऑपरेशन की जानकारी जिला पुलिस के साथ साझा नहीं की गई थी। संबंधित थाने को भी किसी तरह का अपडेट नहीं मिला था। इसके बावजूद घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी मंजूनाथ टीसी सक्रिय मोड में आ गए और तुरंत अस्पताल पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली।
बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए जिले में कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू
एसएसपी ने पूरे जिला पुलिस बल को बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए सख्त निर्देश दे दिए हैं। जंगलों और संभावित ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। पुलिस ने क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाते हुए स्थानीय लोगों से भी सतर्क रहने की अपील की है।
मामले की जांच जारी है और पुलिस जल्द ही इस हमले में शामिल तस्करों तक पहुंचने का दावा कर रही है।

