गड्ढामुक्त सड़क के दावों के बीच दर्दनाक हादसा, 30 वर्षीय युवक की जान गई

ख़बर शेयर करें

गड्ढामुक्त सड़क के दावों के बीच दर्दनाक हादसा, 30 वर्षीय युवक की जान गई

देहरादून। मुख्यमंत्री के गड्ढामुक्त सड़कें बनाने के निर्देश और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के दावों के बीच देहरादून में एक बड़ा हादसा सामने आया है। हरिद्वार रोड स्थित जोगीवाला इलाके में 26 नवंबर की देर रात सड़क पर बने गड्ढे ने 30 वर्षीय शिवम कश्यप की जान ले ली।

जानकारी के अनुसार, गौरी नर्सरी के सामने सड़क पर बने गड्ढे से बचने के लिए शिवम ने अपनी बाइक थोड़ा किनारे की, तभी पास से गुजर रहे एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि शिवम की मौके पर ही मौत हो गई।

घटनास्थल का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवक के गिरते ही पास से ट्रक गुजरता दिख रहा है। इससे हादसे की गंभीरता और सड़क की खराब हालत का अंदाजा लगाया जा सकता है।

परिजनों के मुताबिक ढाई साल पहले ही शिवम की शादी हुई थी। उनके पीछे पत्नी और एक छोटा बेटा है, जो अब इस हादसे के बाद बेसहारा हो गए हैं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि जोगीवाला क्षेत्र में लंबे समय से सड़क की हालत बेहद खराब है, लेकिन मरम्मत को लेकर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। मुख्यमंत्री द्वारा गड्ढामुक्त सड़कों के निर्देश और विभागीय दावों के बावजूद जमीनी स्थिति इसके उलट नजर आती है।

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोग और परिवार प्रशासन से दोषियों पर कार्रवाई और सड़क सुधार की मांग कर रहे हैं।