एचआरडीए उपाध्यक्ष सोनिका मीणा ने किया निरीक्षण, रिक्त फ्लैट और प्लॉट जल्द बेचने के निर्देश

ख़बर शेयर करें

एचआरडीए उपाध्यक्ष सोनिका मीणा ने किया निरीक्षण, रिक्त फ्लैट और प्लॉट जल्द बेचने के निर्देश

हरिद्वार। हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) की उपाध्यक्ष सोनिका मीणा ने आज अपनी टीम के साथ इंद्रालोक फेज-1 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आवासीय योजना में मौजूद रिक्त फ्लैटों की स्थिति देखी और उन्हें जल्द बिक्री के लिए आवश्यक प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही उन्होंने रुड़की स्थित गंगा व्यू आवासीय योजना का भी स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उपाध्यक्ष ने परियोजना में पड़े रिक्त प्लॉटों की बिक्री को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने के निर्देश दिए, ताकि योजनाओं में निवेश बढ़ सके और राजस्व में भी वृद्धि हो।

उपाध्यक्ष ने स्पष्ट कहा कि प्राधिकरण की सभी परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से संचालित किया जाए और नागरिकों को सुविधाएं उपलब्ध कराने में किसी भी प्रकार की देरी न हो। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निरीक्षण के दौरान मिली कमियों को शीघ्र दूर करने के निर्देश भी दिए।