कोटद्वार में पासपोर्ट दफ्तर में देर निर्णय केंदीय डाक विभाग को लेना है

ख़बर शेयर करें

कोटद्वार में पासपोर्ट दफ्तर को लेकर चर्चाएं, निर्णय केंद्रीय डाक विभाग के पाले में

गढ़वाल मंडल में दूसरे पासपोर्ट दफ्तर को कोटद्वार में खोले जाने को लेकर लगातार चर्चाएं तेज हैं। वहीं इस बीच मामले पर अब एक और महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है। पौड़ी जिले की डीएम स्वाति भदौरिया ने स्पष्ट किया है कि पासपोर्ट दफ्तर के संचालन को लेकर अंतिम फैसला अभी डाक विभाग के स्तर से लिया जाना बाकी है।

डीएम के मुताबिक पासपोर्ट दफ्तर के लिए पूर्व में ही चार कक्ष आवंटित किए जा चुके हैं, लेकिन तकनीकी रूप से इसका संचालन पोस्ट ऑफिस के माध्यम से ही होता है। ऐसे में इसके संचालन की जिम्मेदारी और निर्णय केंद्र सरकार के अधीन केंद्रीय डाक विभाग का ही होगा।

हाल ही में भाजपा के केंद्रीय मीडिया प्रमुख और गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने भी इस मुद्दे पर चिंता व्यक्त की थी। उन्होंने कहा कि कोटद्वार में पासपोर्ट सेवाओं की अत्यंत आवश्यकता है और इस दिशा में तेजी से निर्णय लिया जाना चाहिए। सांसद ने पत्रकारों से भी अपील की थी कि वे अपने स्तर से इस संबंध में जानकारी जुटाएं और जनता की उम्मीदों को सामने रखें।

कोटद्वार में पासपोर्ट दफ्तर खुलने से गढ़वाल संभाग के लाखों लोगों को देहरादून जाने के झंझट से राहत मिलेगी। अब सबकी नजरें डाक विभाग के इस महत्वपूर्ण फैसले पर टिकी हुई हैं।