
मसूरी में चला बड़ा ‘सदन चेकिंग’ अभियान
अवैध टैक्सी स्कूटी ऑपरेटरों में हड़कंप, 40 से अधिक चालान, 15 स्कूटी जब्त
परिवहन विभाग ने दी सख्त चेतावनी: नियमों का उल्लंघन करने पर होगा लाइसेंस निरस्त
मसूरी में अनियमित रूप से टैक्सी स्कूटी संचालन और नो-पार्किंग की बढ़ती समस्या पर लगाम लगाने के लिए परिवहन विभाग ने शनिवार को नगर पालिका के सहयोग से व्यापक सदन चेकिंग अभियान चलाया। अभियान शुरू होते ही शहर के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर स्कूटी टैक्सी संचालकों में हड़कंप मच गया।
आरटीओ संदीप सैनी के निर्देशों पर अभियान का नेतृत्व सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) चक्रपाणि मिश्रा और परिवहन कर अधिकारी प्रज्ञा पंत ने किया। टीम ने लाइब्रेरी चौक, गांधी चौक, पिक्चर पैलेस, झूलाघर और मोतीलाल नेहरू मार्ग सहित भीड़भाड़ वाले इलाकों में सघन जांच की।
जांच के दौरान कई टैक्सी स्कूटियाँ बिना रजिस्ट्रेशन, बिना परमिट और बिना निर्धारित पार्किंग सिस्टम के संचालन में पाई गईं। विभाग ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 40 से अधिक चालान काटे और लगभग 15 टैक्सी स्कूटियाँ मौके पर ही जब्त कीं। नो-पार्किंग में खड़े वाहनों पर भी कार्रवाई की गई।
एआरटीओ प्रशासन चक्रपाणि मिश्रा ने कहा कि मसूरी में कई ऑपरेटर प्राइवेट स्कूटी को भी किराए पर देकर नियमों की खुली अवहेलना कर रहे हैं, जो यात्रियों की सुरक्षा और शहर की व्यवस्था दोनों के लिए खतरा है।
उन्होंने कहा —
“टैक्सी स्कूटी संचालन के लिए निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन अनिवार्य है। पार्किंग, रिसेप्शन, शौचालय, यात्रियों के रिकॉर्ड और वाहन दस्तावेजों की सही व्यवस्था जरूरी है। नियम तोड़ने वालों पर आगे और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि भविष्य में अवैध संचालन की स्थिति में लाइसेंस निरस्तीकरण, वाहन सीज और कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी।
पर्यटन की छवि पर असर
परिवहन विभाग का कहना है कि मसूरी विश्वप्रसिद्ध पर्यटन स्थल है, इसलिए अव्यवस्थित परिवहन प्रणाली न केवल शहर की छवि खराब करती है, बल्कि पर्यटकों की सुरक्षा पर भी प्रश्नचिह्न खड़ा करती है।
आगे भी अभियान जारी
विभाग ने आगामी समय में और बड़े स्तर पर जांच अभियानों की घोषणा की है, ताकि परिवहन व्यवस्था को पूरी तरह दुरुस्त किया जा सके।

