अवैध निर्माण पर चला mdda का बुलडोजर

ख़बर शेयर करें

मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण ने अवैध प्लॉटिंग और निर्माण के खिलाफ पछवादून में बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने सेलाकुई और विकासनगर में 108 बीघा भूमि पर हुए अवैध निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। टीम ने सेलाकुई में दो दुकानों को सील किया है। दोबारा निर्माण कार्य शुरू करने या सील खोलने पर कॉलोनाइजर और निर्माणकर्ता को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी को पछवादून क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग और निर्माण की शिकायत मिली थी। उन्होंने क्षेत्रीय कार्यालय हरबर्टपुर को अवैध प्लॉटिंग और निर्माण को चिह्नित कर कार्रवाई करने के आदेश दिए। शुक्रवार को टीम विकासनगर के कैनाल रोड पर पहुंची। टीम ने यहां टाइम्स वर्ल्ड स्कूल के पास गुरमीत सिंह, डॉ. अमित राणा और अन्य भू स्वामियों की ओर से आठ बीघा भूमि पर किए जा रहे निर्माण को जेसीबी से तोड़ दिया।
उसके बाद टीम ने सेलाकुई के डांडापुर-हसनपुर का रुख किया। यहां 100 बीघा भूमि पर तनुज और अन्य की ओर से प्लॉटिंग की जा रही थी। टीम ने भूमि पर हुए अवैध निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। टीम ने सेलाकुई में चकराता रोड पर एपी टावर में अनुज पाल की ओर से बनाई गई दो दुकानों को सील करने के साथ रेस्टोरेंट को बंद करवा दिया। टीम में जेई अमन पाल, ललित नेगी, सुपरवाइजर प्यारेलाल जोशी शामिल रहे। एमडीडीए का निर्माण और प्लॉटिंग के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी