DIT यूनिवर्सिटी को ed का नोटिस छात्रवृत्ति घोटाले में 10 दिनों में मांगा जवाब

ख़बर शेयर करें

देहरादून से बड़ी खबर : DIT यूनिवर्सिटी पर ED की कार्रवाई तेज, SC/ST छात्रवृत्ति घोटाले में भेजा नोटिस

देहरादून।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उत्तराखंड के प्रतिष्ठित निजी विश्वविद्यालय DIT यूनिवर्सिटी पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत कार्रवाई करते हुए ईडी ने विश्वविद्यालय प्रबंधन को नोटिस जारी किया है।

सूत्रों के अनुसार, ईडी देहरादून कार्यालय द्वारा की जा रही जांच में यह पाया गया कि SC/ST छात्रों की छात्रवृत्ति के वितरण में कथित अनियमितताएं हुई हैं। इसी क्रम में ईडी ने यूनिवर्सिटी के चेयरमैन अनुज अग्रवाल को नोटिस भेजकर 10 दिनों के भीतर एजेंसी के कार्यालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने और आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा है।

छात्रवृत्ति घोटाले को लेकर जांच एजेंसियां पहले से सक्रिय थीं, लेकिन ईडी के हस्तक्षेप के बाद मामला और गंभीर हो गया है। माना जा रहा है कि मनी लांड्रिंग की धारा के तहत अब वित्तीय लेन-देन की गहराई से जांच की जाएगी।

ईडी की इस कार्रवाई से शिक्षा जगत में हड़कंप मचा हुआ है और अब इस बात पर सबकी निगाहें हैं कि आगामी दिनों में जांच किस दिशा में आगे बढ़ती है।