मसूरी–देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) के उपाध्यक्ष श्री बंशीधर तिवारी जी की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में विकास कार्यों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी कार्य में अनावश्यक देरी स्वीकार्य नहीं होगी और सभी योजनाओं को निर्धारित समयसीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण रूप से पूरा किया जाए।
बैठक में धौलास आवासीय योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन EWS यूनिटों की प्रगति को प्राथमिकता देते हुए उपाध्यक्ष श्री बंशीधर तिवारी ने निर्देश दिया कि सभी यूनिटों का निर्माण 31 मार्च 2026 तक पूर्ण किया जाए। साथ ही आमवाला तरला आवासीय योजना में फ्लैटों के अलॉटमेंट की प्रक्रिया भी मार्च 2026 तक प्रारंभ करने के आदेश दिए गए।
बैठक में सभी सेक्टरों के सहायक अभियंताओं और अवर अभियंताओं को प्रत्येक माह कम से कम पांच पत्रावलियों को कम्पाउंडिंग करते हुए निस्तारित करने का लक्ष्य सौंपा गया। इसके साथ ही अन्य मानचित्र पत्रावलियों को भी ससमय निस्तारित करने के निर्देश दिए गए, ताकि नागरिकों की लंबित फाइलों का समय रहते समाधान हो सके।
इसके साथ ही लैंड पूलिंग नीति के तहत भूमि क्रय की प्रक्रिया को तेज करने और उपयुक्त भूखंडों के चयन के लिए भी निर्देश दिए गए। जिससे की प्राधिकरण का लैंड बैंक बढ़ाया जा सके। बैठक में यह भी तय किया गया कि देहरादून जनपद में एमडीडीए द्वारा निर्मित व निर्माणाधीन पार्कों का संयुक्त निरीक्षण उपाध्यक्ष एवं सचिव द्वारा दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह में किया जाएगा।

