उपनल कर्मचारियों का आर-पार की लड़ाई का एलान, सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे कर्मचारी

ख़बर शेयर करें

उपनल कर्मचारियों का आर-पार की लड़ाई का एलान, सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे कर्मचारी

देहरादून। सरकार से बार-बार मिल रहे आश्वासनों और लंबित मांगों के समाधान में हो रही देरी से नाराज़ उपनल कर्मचारियों ने अब आर-पार की लड़ाई का एलान कर दिया है। रविवार को देहरादून के परेड मैदान के पास बड़ी संख्या में उपनल कर्मचारी एकत्रित हुए और सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाज़ी की।

उपनल महासंघ के प्रदेश संयोजक ने कहा कि “कोर्ट के स्पष्ट निर्देश के बावजूद कर्मचारियों को सिर्फ़ कोरे आश्वासन दिए जा रहे हैं।” उनका कहना है कि शासन स्तर पर बनी कमेटी पिछले सात महीनों से केवल डाटा एकत्र करने में जुटी है, जबकि कर्मचारियों की समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं।

कर्मचारियों का आरोप है कि सरकार ने उनके भविष्य और न्याय की मांगों को लगातार टालने का काम किया है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर शीघ्र ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।

महासंघ के पदाधिकारियों ने साफ कहा कि आगामी दिनों में आंदोलन की पूरी जिम्मेदारी उत्तराखंड सरकार की होगी, क्योंकि कर्मचारियों ने धैर्य की सभी सीमाएं पार कर ली हैं।