पीएम ने मंच से दिया स्वच्छता का संदेश तो दून नगर आयुक्त ने भी शहर चमका दिया

ख़बर शेयर करें

रजत जयंती पर देहरादून हुआ रोशन, चौक-चौराहे चमके

देहरादून, 9 नवम्बर — उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती पर राजधानी देहरादून ने नई ऊर्जा और उल्लास के साथ जश्न मनाया। पूरे शहर में रोशनी, सजावट और स्वच्छता की चमक दिखी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन और राज्यस्तरीय आयोजन को लेकर नगर निगम ने शहर को उत्सव के रंगों से सजा दिया।

मुख्य मार्गों से लेकर प्रमुख चौक-चौराहों तक रंगीन रोशनी और आकर्षक लाइटिंग ने राजधानी को मनमोहक रूप दे दिया। गांधी पार्क, घंटाघर, ईसी रोड, बल्लूपुर, पटेलनगर और अर्बाचीनदर पार्क जैसे स्थानों को विशेष रूप से सजाया गया। शहर की इमारतों और पार्कों पर लगी एलईडी लाइटें रातभर चमकती रहीं, जिससे “जगमग दून” का नजारा दिखाई दिया।

नगर निगम ने रजत जयंती समारोह से पहले सफाई और अतिक्रमण हटाने के विशेष अभियान भी चलाए। घंटाघर, बल्लूपुर और राजपुर रोड पर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया गया। निगम की 100 से अधिक सफाई कर्मियों की टीमों ने चौक-चौराहों और सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाए रखने में दिन-रात मेहनत की।

नगर आयुक्त नमामी बंसल की देखरेख में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। उन्होंने अधिकारियों को लगातार निरीक्षण और निगरानी के निर्देश दिए, ताकि शहर की सुंदरता और स्वच्छता बनी रहे।

उत्तराखंड की रजत जयंती पर देहरादून की जगमगाहट ने न केवल शहर की खूबसूरती बढ़ाई, बल्कि यह संदेश भी दिया कि स्वच्छ और सुसज्जित राजधानी ही राज्य के विकास की असली पहचान है।