डीएम पौड़ी का ये अंदाज सभी को कर गया प्रभावित आमजन के बीच दिया एक बड़ा संदेश

ख़बर शेयर करें

देहरादून।
उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती समारोह के तहत प्रदेशभर में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद पौड़ी में भी भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें जिलाधिकारी पौड़ी स्वाति भदौरिया ने पारंपरिक पर्वतीय परिधान में शिरकत कर सभी का ध्यान आकर्षित किया।

कार्यक्रम में उन्होंने गढ़वाली भाषा में संबोधन करते हुए कहा— “मि उत्तराखंडी छौं” (मैं उत्तराखंडी हूं), जिससे कार्यक्रम स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। जिलाधिकारी ने कहा कि उत्तराखंड की संस्कृति, लोक भाषा और पारंपरिक परिधान हमारी पहचान हैं, और रजत जयंती वर्ष प्रदेशवासियों के लिए अपनी जड़ों से जुड़ने का अवसर है।

कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों ने लोकगीत, झोड़ा-चांचरी और पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत कर समां बांधा। डीएम स्वाति भदौरिया ने सभी को उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश के विकास में जनभागीदारी के महत्व पर जोर दिया।

इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, विद्यार्थी और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।