
एनकॉर्ड समिति की बैठक सम्पन्न – नशा मुक्ति के लिए ठोस कार्ययोजना पर हुआ विमर्श
दिनांक 30 अक्टूबर 2025 को जिलाधिकारी अंशुल सिंह की अध्यक्षता में एनकॉर्ड NCORD) समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में एसओजी टीम द्वारा जनपद में नशा मुक्ति के लिए किए जा रहे प्रयासों पर विस्तृत प्रस्तुतीकरण प्रस्तुत किया गया।
बैठक में बताया गया कि पुलिस द्वारा अब तक 51 अभियोग पंजीकृत किए गए हैं, जिनमें कुल 77 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है। साथ ही पुलिस टीम द्वारा नशे की जड़ मानी जाने वाली भांग की खेती को नष्ट करने की लगातार कार्रवाई की जा रही है और अब तक लगभग 850 नाली क्षेत्रफल में अवैध भांग की फसल नष्ट की जा चुकी है।

जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग समन्वय स्थापित कर जागरूकता अभियान चलाएं, ताकि समाज के हर वर्ग तक नशा मुक्ति का संदेश पहुँच सके। उन्होंने निर्देश दिए कि नशा पीड़ितों की काउंसलिंग सुविधा उपलब्ध कराई जाए, तथा सभी मेडिकल स्टोर्स में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से स्थापित किए जाएं।
उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में मेडिकल किट के माध्यम से संदिग्ध व्यक्तियों की जांच सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा ने कहा कि पुलिस और प्रशासन मिलकर ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025’ को धरातल पर प्रभावी रूप से लागू करेंगे, तथा इस मुहिम में जनभागीदारी को भी जोड़ा जाएगा, ताकि जनपद अल्मोड़ा पूर्णतः नशा मुक्त बन सके।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी नवीन चन्द्र तिवारी, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी मोहम्मद शाहिद सहित एसओजी एवं स्वास्थ्य तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

