
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने दिया अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य, प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की
देहरादून, 27 अक्टूबर 2025।
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने सोमवार को छठ पर्व के अवसर पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। इस दौरान उन्होंने सूर्यदेव और छठी मैया से प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाल जीवन की कामना की।

मुख्य सचिव ने कहा कि छठ पर्व आस्था, अनुशासन और पर्यावरण के प्रति सम्मान का प्रतीक है। यह पर्व सूर्य उपासना के माध्यम से जीवन में ऊर्जा, सकारात्मकता और सामूहिक सद्भाव का संदेश देता है।


