Ukssc पेपर लीक जांच सीबीआई देहरादून यूनिट ने शुरू की जांच

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में सरकारी नौकरियों की सबसे बड़ी परीक्षा घोटाले की जांच अब सीबीआई करेगी. बता दें कि 21 सितंबर को आयोजित उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की ग्रेजुएट-लेवल परीक्षा उस वक्त विवादों में आ गई थी जब इसका पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. तीन पन्नों का पेपर सामने आते ही प्रदेशभर में विरोध शुरू हो गया और सरकार को सवालों के घेरे में ला दिया था.

पेपर लीक की खबर मिलते ही आयोग और सरकार दोनों में हड़कंप मचा. देहरादून से लेकर हरिद्वार तक युवाओं का गुस्सा सड़कों पर उतर आया. सचिवालय, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी जैसे जिलों में युवाओं ने विरोध प्रदर्शन किए. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तक मामला पहुंचा तो उन्होंने तत्काल विशेष जांच दल (SIT) के गठन के आदेश दिए थे.

SIT जांच में हुए थे कई खुलासे
SIT ने जांच शुरू करते हुए इस मामले में हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र से मुख्य आरोपी खालिद मलिक को गिरफ्तार किया था. इसके साथ ही उसकी बहन साबिया को भी हिरासत में लिया गया जबकि तीसरी आरोपी हिना से पूछताछ जारी है. जांच में सामने आया कि आरोपी ने परीक्षा केंद्र की दो बार रेकी की थी और परीक्षा के दिन मोबाइल से पेपर की तस्वीरें ली थीं. SIT को यह भी पता चला कि हरिद्वार के आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज, बहादुरपुर जाट परीक्षा केंद्र में न तो मोबाइल जैमर लगे थे और न ही पर्याप्त CCTV कैमरे थे.

SIT की जांच में कई अहम खुलासों के बाद मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. जनदबाव और पारदर्शिता की मांग को देखते हुए सरकार ने इस पूरे मामले को सीबीआई को सौंपने की सिफारिश की. केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद अब सीबीआई की देहरादून यूनिट ने केस की कमान संभाल ली